Mob Lynching

गुरुग्राम : 3,000 रुपये के लिए दलित को पीटा, अस्पताल में हुई मौत

नयी दिल्ली। गुरुग्राम के घोषगढ़ गांव में 3,000 रुपये के लिए चार लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे गए एक 33 वर्षीय दलित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित इंदर कुमार गांव में अपने घर से ही किराना दुकान चलाता था। चारों आरोपियों ने कथित तौर पर कुमार को मंगलवार को लाठियों से पीटा और उसे उसके घर के बाहर छोड़ दिया। बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दीपचंद ने बताया कि चार दिन पहले उसी गांव के सागर यादव नामक व्यक्ति ने कुमार को बिजली बिल भरने के लिए 19 हजार रुपये दिये थे।

हालांकि, कुमार ने इसमें से 3,000 रुपये खर्च कर दिए और बिल का भुगतान करने में विफल रहे। सोमवार को यादव उनके घर आया और 16 हजार रुपये ले गया और कुमार को शेष राशि जल्द से जल्द लौटाने का अल्टीमेटम दिया।आरोप है कि यादव ने मंगलवार की शाम को पीड़ित को फोन किया था और करीब एक घंटे बाद उसने तीन अन्य लोगों के साथ कुमार को घायल अवस्था में उसके घर के बाहर छोड़ दिया।

पीड़ित ने कथित तौर पर एक ही गांव के यादव, आजाद, मुकेश और हितेश के नाम अपने पिता को बताए और आरोप लगाया कि उन्होंने उसे डंडों से पीटा। कुमार को इलाज के लिए पटौदी के एक अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन कुमार को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां बुधवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिहार : पूजा में चंदा नहीं देने पर नालंदा में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

नालंदा में पूजा का चंदा नहीं देने पर दो लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह मामला नालंदा में ही एक इलाके का है। चंदे के रूप में एक हजार रुपए मांगे गए थे।इस घटना के बारे में पता चलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। ASI चुनचुन दास ने कहा, “कुछ लोगों ने सरस्वती पूजा के लिए इन दोनों व्यक्ति से चंदा मांगा। चंदे के लिए 1,000 रुपए मांगे गए थे। चंदा नहीं देने पर बहस हुई फिर मारपीट हुई और यह घटना घटी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 5 =