राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर हावड़ा में भव्य काव्य गोष्ठी

पैराडाइज में गूँजती रही कवियों के शब्दों में सरफरोशी की तमन्ना

हावड़ा। हावड़ा के पैराडाइज पब्लिक सेकेन्डरी स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम हावड़ा जिला इकाई द्वारा राम प्रसाद बिस्मिल की जयंंती के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल संंगम के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय के मार्गदर्शन एवं प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल को समर्पित एक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। हावड़ा जिला लाइन्स क्लब के विनोद टेकड़ीवाल मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार दूबे एवं गजेन्द्र नाहटा उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत शालू शर्मा और खुशबू सिंह के मधुर सरस्वती वंदना से हुई। जिलाध्यक्ष डाॅ. मनोज कुमार मिश्र ने सभी रचनाकारों और श्रोताओं का स्वागत किया। इसके बाद जिला मंत्री डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्र ने बिस्मिल पर जोशीला वक्तव्य देकर देश भक्ति का माहौल बना दिया।

जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र और प्रदीप धानुक ने कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने रामप्रसाद बिस्मिल की याद में अपने-अपने काव्य पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए सभी श्रोतागण को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वालों में पुकार गाजीपुरी, चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, कृष्ण कुमार दूबे, डाॅ. मनोज कुमार मिश्र, डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्र, गजेन्द्र नाहटा, राम नारायण झा, वंदना पाठक, प्रदीप धानुक, नन्दू बिहारी झा, श्वेता गुप्ता और संचिता सक्सेना प्रमुख थे। मुख्य अतिथि विनोद टेकड़ीवाल ने अपने वक्तव्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में राम पुकार सिंह ने उक्त संस्था, श्रोताओं, सभी रचनाकारों और विशेषकर जिला संयोजक दिनेेश कुमार मिश्र के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी गजल – “जानते थे क्षमता कितना बाजुए कातिल में थी/सरफरोशी की तमन्ना बिस्मिल के तो दिल में थी।” के माध्यम से संदेश देकर श्रोताओं की तालियों के गड़गड़ाहट के साथ वाह – वाही बटोरी।इस अवसर पर कमलेश पाठक, दिलीप शर्मा, अभिषेक कुमार सिन्हा और सूरज रजक सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। जिला संरक्षक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *