गोपाल नेवार, ‘गणेश’ सलुवा की कविता : कोरोना वायरस

कोरोना वायरस
*************
क्या-क्या गज़ब का खेल दिखाया है
तूने वो कोरोना वायरस,
वर्षों से देश में लॉकडाउन कराया है
तूने वो कोरोना वायरस ।

अरे हाँ ! चुनाव के दिनों में
क्या छुट्टी पर गए थे वो कोरोना वायरस,
लाखों के भीड़ थे वोट प्रचार में
उस वक्त कहाँ छुपे थे वो कोरोना वायरस ।

क्या तूने भी नेताओं से रिश्वत ली है
जो वचन निभा रहे हो वो कोरोना वायरस,
जहाँ-जहाँ वोट खत्म हो रहा है
वहाँ रफ्तार बढ़ा रहे हो वो कोरोना वायरस ।

सच-सच बताओ ये क्या मामला है
बेवकूफ क्यों बना रहे हो वो कोरोना वायरस,
अब जनता भी सब समझ चुका है
नेताओं से साँठ-गाँठ है तेरी वो कोरोना वायरस ।

गोपाल नेवार, “गणेश” सलुवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =