कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट इलाके के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस की भूमिका से नाराज स्थानीय लोगों ने वारदात के तुरंत बाद बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। मारे गए कारोबारी की पहचान समीर पड़िया के तौर पर हुई है।
37 साल के समीर की दुकान जिंकड़ा बाजार में है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए हैं। कोलाघाट थाना क्षेत्र के देवल बाड़ इलाके में स्थित सविता राइस मिल के पास उन्हें गोली मारी गई। सिर में गोली मारी गई जिसकी वजह से खून से लथपथ होकर वह गिर पड़े थे।
स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय कारोबारियों में इस घटना की वजह से नाराजगी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया था।