हुगली में गंगा दूतों ने किया पौधारोपण

हुगली। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हुगली की जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत एवं गंगादूत टीम मेंबर्स के प्रयासों वन महोत्सव 2022 आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा ग्राम में जिला परियोजना अधिकारी एवं टीम के सदस्यों द्वारा एक दिन में लगभग 150 पौधे रोप कर कर की गई।

प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम से ग्रामीण को संचेतनता का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक उपाय से जल संरक्षण का सहज उपाय वृक्षारोपण है।इस विषय षर विद्यालय शिक्षक पिन्टू घोष ने व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण और पर्यावरण असंतुलन पृथ्वी के लिए गंभीर चुनौती है। समय रहते इसका मुकाबला नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी के लिए मुश्किल हो सकती है। प्रकृति को बचाने का यह अभियान सबके सहयोग से ही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *