पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट में अचानक जल भराव की समस्या उत्पन्न होने से लोग बेहद परेशान हैं । क्योंकी मकानों की इसकी जद में आने की आशंका है । बताया जाता है कि देहाटी खाल के बांध से रिसाव के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है।
पूर्व मेदिनीपुर जिला बाढ़ व भू कटाव प्रतिरोध कमेटी के सचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा कि विषय की जानकारी उन्होंने व्वाटस्एप के माध्यम से राज्य के सिंचाई मंत्री शुभेंदु अधिकारी और महकमे के अधिकारियों को दी है ।
उनसे मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील भी की गई है । कोलाघाट , पाइकपाड़ी और साहापुर में कई मकानों के इससे प्रभावित होने का अंदेशा है । कोलाघाट – जसोड़ सड़क के चौड़ीकरण के दौरान गंभीर लापरवाही के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई । जिस बांध को काटा गया था , उसकी मरम्मत नहीं की गई। ज्वार तेज होने पर समस्या गहरा सकती है ।इसलिए मामले को गंभीरता से देखा जाना अनिवार्य है।