खेतों में मछली के झील , विरोध में किसानों ने बनाई संग्राम कमेटी !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट में दो फसली जमीन पर मछली का झील तैयार करने की कोशिश के खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई है । इसके विरोध में कई किसानों ने संग्राम कमेटी का गठन कर संघर्ष शुरू कर दिया है । उत्तर मार्केंडयपुर मछली झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी की ओर से जिलाधिकारी समेत विभिन्न शासकीय अधिकारियों को सामूहिक प्रार्थना पत्र भेजा गया है ।कमेटी की ओर से गांव में रैली भी निकाली गई , जिसमें करीब ५० महिलाओं समेत किसानों ने हिस्सा लिया । रैली का नेतृत्व करने वालों में संयुक्त सचिव प्रशांत आदक , मुकुंद जाना तथा प्रकाश आदक प्रमुख रहे । अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि यहां मछली का झील बनाए जाने से मार्केंडयपुर तथा वृंदावनचक समेत आस – पास के कई गांवों की जल निकासी व्यवस्था बाधित होगी । यही नहीं इससे उपजाऊ जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट होगी और जमीन के बंजर होने का खतरा बना रहेगा ।

कोलाघाट मछली झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी के सलाहकार नारायण चंद्र नायक ने कहा कि वैसे भी कोलाघाट जिले का सर्वाधिक निचला इलाका है । तिस पर मछली का झील बनने से जल निकासी व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी । इलाके के ग्रामीण खास तौर से किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएगी । लिहाजा हम चाहते हैं कि प्रशासन मामले को गंभीरता से ले , क्योंकि इससे बड़ी आबादी का हित जुड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 1 =