मनमोहक एवं रचनात्मक नृत्य प्रस्तुतियों से मोहा मन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मेदिनीपुर की प्रसिद्ध नृत्य शिक्षण संस्था शेषाद्री डांस एकेडमी का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहक एवं रचनात्मक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम की शुरुआत मेदिनीपुर शहर के जिला परिषद सभाकक्ष में नटराज प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मौके पर संस्था की मुखिया प्रख्यात नृत्यांगना शेषाद्री मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। शास्त्रीय नृत्य, रवींद्र नृत्य, आधुनिक नृत्य व बांग्ला नृत्य सहित विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, बॉलीवुड नृत्य ने बहुत छोटे से लेकर सभी आयु वर्ग के छात्रों के लिए विभिन्न नृत्यों के माध्यम से एक दिलचस्प सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत की। इसके अलावा संस्था की छात्राओं के अभिभावकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

दिवंगत नृत्यांगना सरोज खान को श्रद्धांजलि में समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह में नारी शक्ति को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष नृत्य भी गए। आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कार्यक्रम के मेजबान प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर सुजयनील बनर्जी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां और उनकी पत्नी पूर्व विधायक गीता रानी भुइयां मौजूद रहे। जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी वरुण मंडल, मेदिनीपुर नगरपालिका अध्यक्ष सौमेन खां, विद्यासागर विश्वविद्यालय कला एवं वाणिज्य विभाग के डीन प्रो. डॉ. तपन कुमार दे, प्रो. डॉ. पापिया गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य डॉ. विवेकानंद चक्रवर्ती, प्रख्यात खेल व्यक्तित्व और अभिनेता सुशील शिकारिया, प्रख्यात छायाकार और अभिनेता सुमन मैत्रा, प्रख्यात संगीतकार जयंत साहा, प्रख्यात नर्तक सविता मित्रा साहा, प्रख्यात रंगमंच व्यक्तित्व पार्थ मुखोपाध्याय, प्रख्यात शिक्षाविद् मिथुन बारिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मेदिनीपुर डांसर्स फोरम के सदस्य और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां सहित अन्य अतिथियों ने शेषाद्री नृत्य अकादमी की प्रशिक्षक शेषाद्री मिश्रा सहित प्रतिभागी कलाकारों को बधाई दी। कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन प्रेरक वक्ता सुजोनील बंद्योपाध्याय ने किया जिसमें शिक्षक सुदीप कुमार खांडा ने सहयोग किया। करीब चार घंटे तक चले सौ से अधिक नृत्यांगनाओं की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों को हरियाली का संदेश देने के लिए पौधे भेंट किए गए। पूरा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होने पर संस्था की प्रमुख नृत्यांगना शेषाद्री मिश्रा ने अतिथियों, अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं सभी संबंधितों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *