Voting begins on three Lok Sabha seats in Bengal

पश्चिम बंगाल में दोपहर 2 बजे तक की वोटिंग में चुनाव आयोग को मिली 468 शिकायतें

Kolkata Hindi News, कोलकाता : शुक्रवार को देशभर के 102 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। यहां कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में वोटिंग हो रही है।

सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू होने के बाद से ही जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के कई इलाकों में भाजपा और तृणमूल के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, मारपीट और हिंसा की शिकायतें मिली हैं।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर 2 बजे तक आयोग के पास 468 शिकायतें दर्ज हुई हैं। प्रत्येक शिकायत को संबंधित जिले के जिलाधिकारी को भेजा गया है और उनके निपटान के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *