कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव रत्ना चक्रवर्ती बागची से मंगलवार एक बार फिर पूछताछ हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर सुबह 11:00 बजे के करीब वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंची।
वहां ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया। जब माणिक भट्टाचार्य प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष थे तब रत्ना सचिव थीं। उन्होंने कोर्ट में बताया है कि शिक्षा मंत्री के स्तर से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति की सारी साजिश रची गई थी।
इसके बाद से उनका बयान लगातार रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके पहले भी उनसे पूछताछ की गई थी। पता चला है कि वर्ष 2012 और 2014 के प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के सारे दस्तावेजों की जानकारी रत्ना को रहती थी।