शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ममता के मंत्री से 19 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ममता कैबिनेट में मंत्री रथिन घोष से मैराथन पूछताछ की है। 19 घंटे की लगातार पूछताछ के बाद जांचकर्ता आधी रात को खाद्य मंत्री के घर से बाहर निकले। गुरुवार सुबह से आधी रात तक केंद्रीय एजेंसी ने मध्यमग्राम स्थित रथिन घोष के घर पर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने चार नगर पालिकाओं और नौ प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

खाद्य मंत्री ने कहा, ‘जो पूछा गया था मैंने सब बता दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। इस दौरान उनके समर्थकों ने ईडी विरोधी नारे लगाये। ‘भाग ईडी भाग’ का नारा लगाया गया। 2009 से 2020 तक रथिन घोष तृणमूल संचालित मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष थे।

दूसरी ओर, ईडी के सूत्र दावा कर रहे हैं कि 2014 से 2018 के बीच नगर पालिकाओं में भर्ती-भ्रष्टाचार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने सबसे पहले खाद्य मंत्री का मोबाइल फोन लिया। उनके लैपटॉप की तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में दोबारा छापेमारी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *