तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में रविवार को कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर को उनकी जयंती पर याद करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । स्थानीय सामाजिक संस्था ” उदयन ” के तत्वावधान और पांशकुड़ा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित यह रक्तदान शिविर शक्तिपद मंडल और सुष्मिता मंडल को समर्पित किया गया था।
आयोजकों ने बताया कि यह 15 वां ग्रीष्मकालीन रक्तदान शिविर रहा। एंजेला इन हाल में आयोजित इस शिविर में 4 महिलाओं समेत कुल 56 लोगों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विशिष्ट चिकित्सक डॉ. विश्वनाथ पड़िया, संस्था के सचिव निर्मल कुमार माईती, समाजसेवी रामपद पाखिरा तथा बबला कुमार माईती प्रमुख रहे।
प्रतिमा पर माल्यार्पण सहित विभिन्न तरीके से गुरुदेव का स्मरण किया गया। दूसरी ओर राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) की ओर से पांशकुड़ा स्टेशन बाजार इलाके में कोरोना को ले जागरूकता अभियान चलाया। संगठन की ओर से इस मुद्दे पर बीडीओ और बीएमओएच को ग्यापन सौंपने की भी घोषणा की गई।