काली दास पाण्डेय, नोएडा । डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित निर्माता मामेन्द्र कुमार की नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ की डबिंग कंप्लीट हो चुकी है। सुनील मांझी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लेखक पिंकू दूबे, संगीतकार मधुकर आनन्द, डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सिकन्दर विश्वकर्मा।

एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव और कार्यकारी निर्माता गिरीश शर्मा, विजय मौर्य व शिवानी शर्मा हैं। नोएडा (उत्तर प्रदेश) एवं फरीदाबाद (हरियाणा) के निकटवर्ती इलाकों  में फिल्माई गई इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, गिरीश शर्मा, चांदनी सिंह, स्वेता म्हारा, अमृत भारद्वाज, विद्या सिंह, साहब लाल धारी, कौशल शर्मा, त्रिवेणी बाबू।11

सुधीर झा, संजीव कुशवाहा, विजेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप मित्र, रेखा शर्मा, श्रेया देब, हरीश शर्मा, नीलू भारती, हरिंद्र शर्मा, नीतू सिंह, रंजीत और तेजपाल शर्मा आदि हैं। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का समावेश किया गया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही दर्शकों तक पहुँचने वाली है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here