जयपुर में डॉ. सुनीता मंडल को सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

जयपुर : महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रताप नगर, जयपुर में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, काचरापाड़ा कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता मंडल को सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अनेकों साहित्यिक सामानों से सम्मानित 10 अंतरराष्ट्रीय, 28 राष्ट्रीय तथा तीन राज्य स्तरीय सम्मेलनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर डॉ. सुनीता मंडल ने हिंदी साहित्य की अपार सेवा की है। समारोह राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन की ओर से शिवाज् योग नेचुरोपैथी संस्थान जयपुर के सहयोग से वर्द्धमान भवन जयपुर में मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं दो दिवसीय मातृशक्ति सचेतना महोत्सव में ‘महिला सशक्तिकरण-नए परिप्रेक्ष्य में’ पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

इसमें 10 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डीन प्रोफेसर नंद किशोर पांडे, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे तथा अध्यक्षता मोहनलाल वर्मा उदयपुर ने की। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, महिला इकाई अध्यक्ष डॉ. शिवा लोहारिया समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =