डॉ. आर.बी. दास की कविता : कोशिश न कर

।।कोशिश न कर।।
डॉ. आर.बी. दास

जिंदगी को जी उसे समझने की
कोशिश न कर,
सुंदर सपनों के ताने
बुन उसमे उलझने की
कोशिश न कर,
चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमे सिमटने की
कोशिश न कर,
अपने हाथों को फैला, खुल कर सांस ले अंदर ही अंदर घुटने की
कोशिश न कर,
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की
कोशिश न कर,
कुछ बातें भगवान पर छोड़ दे, सब कुछ सुलझाने की
कोशिश न कर,
जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की
कोशिश न कर,
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुंचने की
कोशिश न कर…!!

डॉ. राम बहादुर दास
सलाहकार,
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग,(UGC)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =