कुण्डलिया
दिया दिखाना छोड़ कर, दिया वृक्ष को घाव।
आज प्रकृति समझा रही, प्राण-वायु का भाव।।
प्राण-वायु का भाव, न हम तबतक जानेंगे।
श्वास-श्वास की आस घुटेगी तब मानेंगें।।
पुनः करो प्रारम्भ, आज से वृक्ष लगाना।
तुलसी पीपल और, शमी को दिया दिखाना।।
दिया दिखाना छोड़ कर, दिया वृक्ष को घाव।
आज प्रकृति समझा रही, प्राण-वायु का भाव।।
प्राण-वायु का भाव, न हम तबतक जानेंगे।
श्वास-श्वास की आस घुटेगी तब मानेंगें।।
पुनः करो प्रारम्भ, आज से वृक्ष लगाना।
तुलसी पीपल और, शमी को दिया दिखाना।।