भाटपाड़ा : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रविवार को विभिन्न जगह कार्यक्रम हुए। लेकिन पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में इस दौरान टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। पश्चिम बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे स्थानीय विधायक पवन सिंह नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) को श्रद्धांजलि देने गए थे। उसी वक्त टीएमसी (TMC) के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन पर गोलियां चलाईं, ईंटें फेंकीं। भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि वह मौके पर पहुंचे तो टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर भी हमला किया। पुलिस के सामने सब कुछ होता रहा, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही। मेरी गाड़ी तोड़ दी गई।
भाटपाड़ा में सामने आए इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब बवाल हो रहा था तब वहां दूर दूर तक पुलिस नहीं थी, जबकि शहर में नेताजी की जयंती के मौके पर सांसद के कार्यक्रम की जानकारी सभी को थी। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची, बवाल बढ़ता गया तो सांसद (MP) की जान बचाने के लिए उनके गार्ड को फायरिंग करनी पड़ी।