पंचायत चुनाव के प्रचार में उत्तर दिनाजपुर पहुंचे देवांशु भट्टाचार्य

उत्तर दिनाजपुर। पंचायत चुनाव से पहले गोवालपोखर 1 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी रैली का आयोजन किया। यह जनसभा शनिवार दोपहर गोलपोखर 1 प्रखंड के गति करबला मैदान में आयोजित की गयी। इस जनसभा में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। राज्य तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता देवांशु भट्टाचार्य को जनसभा में शामिल होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। वह मंच पर पहुंचे और लोगों की मौजूदगी देखकर अभिभूत हो गए।

देवांशु भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को पागल लड़का बताते हुए उन पर भी हमला बोला। उनका कहना है कि वह तारीख 12, 14, 21 पूछ रहे हैं, इसकी जनवरी, फरवरी, मार्च, सिर्फ तारीखें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 21 तारीख बीत जाती है तो लोग इसे लोड शेडिंग कहकर उपहास करेंगे। बकटोई मामले में भी भाजपा साजिश रच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 12 =