सबंग के देउली कलसबाड़ रामकृष्ण विद्यापीठ ने अपना हीरक जयंती समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर तहसील अंतर्गत सबंग थाना के देउली कलसबाड़ रामकृष्ण विद्यापीठ का हीरक जयंती समारोह कई मामलों में अनूठा रहा।

इस अवसर पर सुबह रंगारंग प्रभातफेरी निकाली गयी। बाद में राष्ट्रीय ध्वज एवं विद्यालय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

हीरक जयंती वर्ष के दौरान स्थानीय निवासियों की मदद से स्कूल में नौ क्रांतिकारियों और विचारकों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद तथा नैतिक मूल्यों को विकसित करने के उद्देश्य से देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस, विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर बिरसा मुंडा,

वीरांगना मातंगिनी हाजरा, महान स्वतंत्रता सेनानी हेमचंद्र कानूनगो, देशभक्त बीरेंद्रनाथ शासमल, गौरव बंगाली क्रांतिकारी शहीद अनाथ बंधु पांजा की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

समारोह में पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की अध्यक्ष प्रतिभा माईती, दशग्राम सतीशचंद्र सर्बार्थसाधक शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षक जुगल प्रधान, चंादखुरी यूनियन हाई स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य तापस कुमार मोईश और कई प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षाविद् उपस्थित थे।

Deuli Kalasbad Ramakrishna Vidyapeeth of Sabang celebrates its Diamond Jubilee

विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बादल कुमार मैकप के सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने काव्यपाठ, नृत्य, संगीत, नाटक के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था I विद्यालय के वर्तमान कार्यवाहक प्रधानाध्यापक नरेंद्रनाथ माईती ने कहा, ‘विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्थानीय निवासियों के अभूतपूर्व सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ। ‘स्कूल का आगे बढ़ना निश्चित है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *