खड़गपुर संवाददाता। पूर्व मेदिनीपुर जनपद के पांशकुड़ा नगरपालिका अंतर्गत मेदिनीपुर कैनेल के दोनों ओर बसे बस्ती वासियों को हटाए जाने के प्रतिवाद में शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने सिंचाई दफ्तर का घेराव किया। पांशकुडा बस्ती उन्नयन कमेटी के तत्वावधान में प्रतिनिधि दल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मांगों के बाबत ज्ञापन पत्र भी सौंपा। बताते चलें कि सिंचाई विभाग की ओर से कैनेल के दोनों ओर दखल कर रहने वालों को उक्त जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया था।

कमेटी के सभापति तपन जाना, लक्ष्मीकांत सांतरा, संयुक्त सचिव कार्तिक बर्मन व विनय मल्लिक आदि ने कहा कि मांग पत्र स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों ने कहा कि जो लोग उक्त स्थान पर लंबे समय से निवास कर रहे हैं, फिलहाल उन्हें हटाया नहीं जायेगा। हालांकि नए सिरे से वहां पर किसी को बसने की अनुमति नहीं होगी।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here