दीप महिला समिति ने बांटे तिरपाल

खड़गपुर : मूसलाधार बारिश व तूफान से प्रभावित हुए लोगों के बीच मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की स्वयंसेवी संस्था खड़गपुर दीपमहिला समिति के तत्वावधान में 200 परिवारों के बीच तिरपाल का वितरण किया गया। संस्था की सचिव लक्ष्मी ने कहा कि तूफान के कारण जिन लोगों के घरों को क्षति पहुंची है, ऐसे परिवारों की पहचानकर जरूरतमंदों के बीच हम लोग तिरपाल के साथ -साथ

अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन व सिविल डिफेंस विभाग के सहयोग से प्राथमिक तौर पर 200 परिवारों की पहचान कर उन्हें मदद उपलब्ध कराई गई है। आगे भी हम लोग सेवा कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 13 =