दक्षिण 24 परगना। दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाने के बेगमपुर खालपाड़ा इलाके में स्थित जंगल में मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शव के ज्यादातर हिस्से इतने सड़ चुके हैं कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि शव पुरुष का है या महिला का।
स्थानीय लोगों ने सुबह शव को देखा और बारूईपुर थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कारवाई में जुट गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।