दांतन : बाल दिवस पर क्विज बैंक की अनूठी पहल, बच्चों को दिए नए कपड़े

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पिछले कुछ वर्षों की तरह पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत दांतन के मनोहरपुर क्विज बैंक ने बाल दिवस पर मानवीय पहल की। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर सोमवार को देशभर में बाल दिवस मनाया गया और इस दिन को बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए क्विज बैंक ने बेजदा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में स्थानीय क्षेत्र के कुछ गरीब बच्चों को नए कपड़े दिए। कार्यक्रम का नाम था ‘फॉर ए लिटिल लाफ’।

इस अवसर पर संगठन की ओर से प्रशांत गिरी, अनल चक्रवर्ती, अमिय चक्रवर्ती, सौमित्र मिश्र, देवलीना जाना, सुमन कर आदि मौजूद थे। संस्था के सचिव अनल चक्रवर्ती ने कहा, “प्रश्नोत्तरी के प्रसार के साथ-साथ हम वर्ष भर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करते हैं। हम भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को अलग-अलग दिशाओं में फैलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।” इसके अलावा, अनलबाबू ने इस कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए पार्टनर “बेज़दा मां चंडी क्लब” को दिल से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 4 =