मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी की स्थापना में होगा संस्कृति मंत्री का अहम

मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन । मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति के प्रभारियों ने मय सदस्यों के हेमलता शर्मा भोली बेन के नेतृत्व में आज मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन ऊषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, मध्य प्रदेश शासन को उनके संगम नगर स्थित निवास पर सौंप दिया। भोली बेन ने मध्यप्रदेश के नक्शे में मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से मध्यप्रदेश के एक तिहाई ‌भाग का प्रतिनिधित्व करता है और इतने ‌बड़े‌ क्षेत्र की लोकभाषा मालवी-निमाड़ी, लोक‌ साहित्य, लोक संस्कृति, लोक कलाओं को प्रतिष्ठित स्थान और उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मालवी निमाड़ी अकादमी की स्थापना ‌होनी चाहिए। मंत्री ऊषा ठाकुर ने धैर्य पूर्वक समिति की बात सुनी और चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद ज्ञापन स्वीकार किया। इंदौर प्रभारी पंडित मुकेश शर्मा ने मंत्री ऊषा ठाकुर को साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर हरेराम वाजपेई, देवेंद्रसिंह सिसोदिया, मनोहर दुबे, डॉ.शशि निगम, मुकेश मोरी, बबन पटेल, अशोक कारपेंटर, दर्शन लिलानी, राघवेन्द्र तिवारी, संजय डागा, अभिषेक पंडित, प्रदीप नाईक, निरूपमा नागर, निरूपमा त्रिवेदी, वासुदेव पटेल तंवर, अभिमन्यु शर्मा, रामलाल सिंघल, डॉ. जगदीश पंचोली, दिलीप जोशी आदि उपस्थित थे। विदित हो कि मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति विगत चार माह से मालवा निमाड़ अंचल के साहित्यकारों की राय एकत्रित कर समाचार पत्रों में प्रकाशित करवा रही थी। साथ ही संपूर्ण मालवा निमाड़ अंचल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लगभग 15000 लोगों से हस्ताक्षर कराए गए। यह सभी दस्तावेज माननीय मंत्री जी को ज्ञापन के साथ सौपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =