तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । खड़गपुर के राजनीतिक और सामाजिक मंचों पर लगातार सक्रिय संगठन आमरा वामपंथी का प्रथम सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ। शहर के मलिंचा रोड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस सम्मेलन में संगठन के संयोजक कामरेड अनिल दास ने पिछले 2 वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसी के साथ संगठन के विस्तार की संभावनाओं पर भी व्यापक रूप से विचार-विमर्श हुआ।

सम्मेलन में कॉमरेड मनोज धर, प्रहलाद पोद्दार व प्रदीप धर समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शहर की कई विकट समस्याएं हैं जिनके निराकरण का कोई प्रयास दूसरे राजनीतिक संगठन नहीं कर रहे हैं। हमें इसके निराकरण के लिए बहुत प्रयास करने होंगे। निश्चित रूप से हमारे सामने सीमित संसाधन और तमाम तरह के दबाव हैं, लेकिन हमें इनका मुकाबला धैर्यपूर्वक करते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना होगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here