कोलकाता। साहित्य अकादेमी द्वारा अकादेमी सभागार, कोलकाता में “सांस्कृतिक विनिमय” कार्यक्रम के अंतर्गत बांग्लादेश के तीन प्रतिष्ठित कवियों के कविता पाठ और उनके साथ भारतीय लेखकों के संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित बांग्ला कवि सुबोध सरकार ने की। कार्यक्रम में सर्वश्री जाहिदुल हक, आमिनुर रहमान और शाकिब लोहानी ने अपनी कविताओं का पाठ किया तथा बांग्लादेश के साहित्यिक परिदृश्य से श्रोताओं को परिचित कराया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए अकादेमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार देश में कहा कि भारत सांस्कृतिक विविधताओं का देश है। बांग्लादेश की भाषा-संस्कृति प्राय: भारतीय के समरूप होने के बावजूद परस्पर संवाद के अवसर उपलब्ध कराने के नाते यह कार्यक्रम विशिष्ट है।
सुबोध सरकार ने अपने वक्तव्य में गंगा-पद्मा की साझी सांस्कृतिक संवेदना को रेखांकित किया। श्रोताओं के मध्य पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री एवं विशिष्ट बांग्ला कवि श्री सोहन देव भट्टाचार्य जी उपस्थित थे, जिन्होंने आमंत्रित कवियों के साथ अपने विचार साझा किए।