पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस के कारण 10 सप्ताह तक मैदान से दूर रहने के बाद मंगलवार को जुवेंटस के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच बार के बैलन डीओर विजेता रोनाल्डो ने ट्रेनिंग शुरु करने से पहले मेडिकल और शारीरिक टेस्ट कराया।
35 वर्षीय फॉरवर्ड खिलाड़ी गत चार मई को पुर्तगाल से इटली आए थे और तुरिन में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहे थे। उस समय उनके टीम साथियों ने क्लब में व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया था। सीरी ए सत्र स्थगित होने से पहले रोनाल्डो दर्शकों के बिना इंटर मिलान टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरे थे,
जहां उनकी टीम ने मिलान को 2-0 से पराजित किया था। इटली फुटबॉल महासंघ के अनुसार देश में सीरी ए समेत सभी पेशेवर स्पोटर्स को 14 जून तक स्थगित किया गया है। जुवेंटस के डेनियल रुगानी, ब्लैस मातुइदी और पाउलो दिबाला कोरोना से संक्रमित हुए थे और सभी अब स्वस्थ्य हो गए हैं।