ट्रैक पर आई दरार, कोलकाता मेट्रो सेवा हुई प्रभावित

कोलकाता: बेलगछिया और श्यामबाजार स्टेशनों के बीच पटरी में दरार (Cracks On Railway Tracks) का पता चलने के बाद गुरुवार को सुबह कोलकाता (Kolkata) के उत्तर-दक्षिणी हिस्से में मेट्रो रेल सेवाएं (Metro Rail Services) करीब तीन घंटे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोलकाता मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि गिरीश पार्क और कवि सुभाष स्टेशनों के बीच तथा दमदम और दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच भी सुबह 8 बजकर 14 मिनट से 11 बजकर छह मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं।

सेवाएं प्रभावित होने से सुबह के व्यस्त समय के दौरान कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से स्टेशन के बाहर और भीतर काफी भीड़ देखने को मिलीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष टर्मिनल स्टेशनों के बीच सुबह 11.06 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =