बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के पार : केन्द्र

कोलकाता : केन्द्र सरकार के नए आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। इस प्रकार बंगाल में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार और तेज हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

रविवार दोपहर तक बंगाल में कोरोना वायरस के 40 और मामले दर्ज किए गए हैं। सब मिलाकर बंगाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 611 हो गई है। बीते कल यानी की शानिवार शाम तक यह आंकड़ा 571 था। वहीं अब तक 18 की मौत हुई है। अब तक 105 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

वहीं राज्य सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों की बात करें तो शनिवार शाम तक बंगाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 423 है। वहीं 105 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अब तक 18 की मौत हुई है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है।

वहीं मृतकों की संख्या 18 है। अभी तक कुल 105 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना की जांच की संख्या बढ़ाई गई है। अभी तक राज्य में 9880 लोगों की जांच की गई है। वहीं 23618 लोग होम क्वारंटाइन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =