Corona in Bengal : बंगाल में कोरोना के 14938 नए मामले, 36 लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के दैनिक संक्रमण में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 14938 नए मामले सामने आए। हालांकि मौत का आंकड़ा फिर चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे के दौरान 36 मरीजों की कोविड से मौत हुई है। एक दिन पहले भी 39 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 19064 नए मामले आए थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। हालांकि एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। एक दिन पहले राज्य में 19,064 नए मामले आए थे, जिनमें 3893 मामले कोलकाता से थे।

शनिवार की तुलना में राज्य में 24 घंटे के दौरान चार हजार 126 कम नए मामले आए हैं। वहीं, कोलकाता में 938 कम मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 53,876 नमूनों की जांच में 14,938 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले 64,572 नमूनों की जांच हुई थी। शुक्रवार की तुलना में 10 हजार 696 कम जांच हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में मामूली कमी के साथ राज्य की संक्रमण दर में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 27.73 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 29.52 प्रतिशत व शुक्रवार को 31.14 प्रतिशत थी।

इधर, रविवार को इस वायरस के चलते 36 लोगों की जानें गई है, जिसके बाद कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,088 हो गई है। एक दिन पहले 39 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या भी बढ़कर एक लाख 60 हजार 305 हो गई है, जो एक दिन पहले करीब एक लाख 55 हजार 376 थी। कोलकाता के साथ बंगाल में भी पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + five =