अकादमिक गतिविधियों पर लगी रोक बढ़ाने की तैयारी में शिक्षा विभाग

कोलकाता : बंगाल का स्कूल शिक्षा विभाग राज्य सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में अकादमिक गतिवधियों पर लगी रोक को 31 जुलाई के बाद बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद हैं।

अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या विभाग को अगस्त, सितंबर या अक्टूबर तक स्कूल खोले जाने की संभावना को लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर कोई पत्र मिला है, तो उन्होंने कहा कि विभाग ने विशेषज्ञों और शिक्षकों के साथ विचार विमर्श के बाद तय किया है कि

कोरोना वायरस महामारी के बीच प्राथमिक-माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक संस्थान नहीं खोले जा सकते।
उन्होंने कहा, ”हम अवधि बढ़ाने के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि सितंबर में स्कूल खोल दिये जाएंगे।”

1 thoughts on “अकादमिक गतिविधियों पर लगी रोक बढ़ाने की तैयारी में शिक्षा विभाग

Leave a Reply to Трансфер Анталия Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *