Corona : 24 घंटे में करीब 46 हजार नये केस, आठ सौ से अधिक की मौत

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में करीब 46 हजार कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। कोरोना से जान गवांने वालों का सिलसिला जारी है। इस दौरान 8 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 60 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 45,951 नए कोरोना केस आए। 817 की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार 484 हो गई है।

इस खतरनाक महामारी के कारण कुल मिलाकर देश में अब तक 3 लाख 98 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में अब तक 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 लोगो कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते कल तक देशभर में 33 करोड़ 28 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 36.51 लाख टीके लगाए गए। वहीं अबतक 41 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर की बात करें तो वह 1.31 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है। सक्रिय केस 2 फीसदी से कम हैं।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोविड के कारण 35 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मौतों की कुल संख्या 17,679 तक जा पहुंची। राज्य में इस समय 21,116 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 97.41 फीसदी है। सक्रमितों की कुल संख्या 14,98,305 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − three =