कूचबिहार : “अब बांग्ला भाग नहीं” के नारे के तहत सेमिनार आयोजित

कूचबिहार। कूचबिहार जिला माकपा द्वारा “अब बांग्ला भाग नहीं” के नारे के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार कूचबिहार के रवींद्र भवन में आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में कूचबिहार जिला सीपीआईएम के सुजान चक्रवर्ती, बादशा मैत्रा, तारिणी रॉय, अनंत बर्मन आदि उपस्थित थे। इस दिन सुजन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कहा, “आम जनता के साथ हुए अन्याय का जवाब आम जनता देगी।

ऐसा कभी नहीं होता कि सत्ता पक्ष अन्याय करे और गरीब जनता उसे स्वीकार करे। इसलिए मैं सत्तारूढ़ दल को तैयार रहने के लिए कहूंगा, गरीब लोग अपने साथ हुए अन्याय के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं और भविष्य में और सड़कों पर उतरेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम काटे जाने से ग्रामीणों में रोष

कूचबिहार : प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम होने के बावजूद घर नहीं मिला। इस आरोप पर ग्रामीणों ने पंचायत के पति को बुलाकर विरोध जताया। बामनहाट 1 नंबर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 7/130 के धरला पार क्षेत्र के निवासियों ने आवास की मांग को लेकर धरना दिया। ग्रामीणों की शिकायत है कि  सर्वे हो चुका है लेकिन उचित प्रापकों को घर नहीं मिल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों की स्पष्ट मांग घर नहीं तो वोट नहीं है।

स्थानीय निवासी जलीना बेवा ने कहा, “हम जानते हैं कि हमारे गांव में लगभग सभी का नाम आवास योजना सूची में था, अब हम सुनते हैं कि इस क्षेत्र में केवल दो लोगों का नाम है।” अपने टूटे हुए घर का सर्वे करने के बाद भी हमारे पास अब तक कोई घर नहीं है। हमारे बेटे विदेशों में काम करते हैं। हमें अपना घर पहली लिस्ट में चाहिए। वहीं फेलानी बेवा ने साफ तौर पर मांग की कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं दिया तो वोट नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =