कोलकाता। राज्य के चर्चित कोयला तस्करी मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है। ममता कैबिनेट में मंत्री मलय घटक को तो पहले ही नोटिस भेजकर आगामी 19 जून को दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब उनके करीबी तृणमूल नेता शंकर चक्रवर्ती को भी नोटिस भेजा गया है।
आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 55 से शंकर की पत्नी दीपा तृणमूल कांग्रेस की पार्षद है। उन्हें अगले हफ्ते दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि कोयला तस्करी की जांच के दौरान कई बार शंकर चक्रवर्ती का नाम सामने आया है जिसके बाद अब उससे पूछताछ की जाएगी।
वह मंत्री मलय घटक का करीबी है और तस्करी के रुपये लेने, मंत्री तक पहुंचाने और बीच में सूत्रधार के रूप में काम किया करता था। कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला के साथ भी उसके संपर्क रहे हैं इसलिए उसका बयान बेहद महत्वपूर्ण है।