दिव्यांगजनों (नेत्रहीनों) के बीच वस्त्र और मिठाई वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Img 20231105 Wa0010

कोलकाता। युवा शक्ति संगम, कोलकाता द्वारा आयोजित सेवामूलक कार्यों के तहत आज उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ आदिश्वर भवन के प्रांगण में संघ के सौजन्य से जरूरतमंद दिब्यांगजनों (नेत्रहीनों) के बीच दिवाली पूर्व वस्त्र और मिठाई वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम प.पू.गच्छाधिपति आचार्य श्री मुक्तिप्रभसुरीश्वरजी म.सा. एवं प.पू.बंगाल केशरी आचार्य श्री डाॅ. विनीतप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

सर्वविदित है कि युवा शक्ति संगम अपने चिर परिचित अंदाज में समाज कल्याण और सेवामूलक कार्यों के तहत समाज के अंतिम पायदान पर बैठकर अपना जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद भाई बहनों के बीच सर्वदा उपस्थित रहकर उनका सेवा करके अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का भरसक प्रयास करता है।

संस्था का समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भिन्न-भिन्न अवसरों पर सेवामूलक कार्य बदस्तूर अनवरत चलते रहता है,जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनों का सहयोग और समर्थन मिलते रहता है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञानचंद जी दुग्गड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीमान बिमल सिपानी जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मोदी, दिलीप कुंडलिया, मनीष सुराना, राजेश कोचर, अशोक सिपानी, त्रिलोक बांठिया, सुरेंद्र डागा, अजय वैद, उत्तम लूनिया का प्रशंसनीय योगदान रहा।