खडगपुर संवाददाता । पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के जंगल महल अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण, शालबनी में पदास्थापित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बुधवार को इलाके में हर घर तिरंगा जागरुकता पदयात्रा निकाली। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस समारोह का नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट चंचल सरकार ने किया।
पदयात्रा के दौरान जवानों की टोली हाथ में तिरंगा लेकर सबसे पहले कमला गांव पहुंची और ग्रामवासियों को 15 अगस्त के अवसर पर अपने-अपने घर, मकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि स्थलों पर तिरंगा लहराने का संदेश दिया। इसके बाद जवानों की टोली आसपास के अन्य गांवों में भी पहुंची और लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा लगाने का संदेश देते हुए इसके महत्व को भी समझाया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट सूरज राय, सहायक कमांडेंट कमल आंतिल, निरीक्षक एन.आर. सेठी, पी.पी. विश्वास, तरूण दत्ता व उपनिरीक्षक अमित कुमार के साथ बड़ी संख्या में अन्य जवान व महिला बल भी उपस्थित रहे।