आज की ताजा खबर LIVE || देहरादून में क्लोरिन गैस का रिसाव, खाली कराया गया इलाका

Today’s Breaking news , नयी दिल्ली : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गैस रिसाव होने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज की घटना सामने आई है। इस लीकेज के कारण आस-पास के लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है।

देश दुनिया से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के उद्घाटन से पहले एक रोड शो करेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर रहेंगे और राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों तथा स्थानीय संतों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
  • पश्चिम बंगाल में अधिकारियों पर हुए हमले के बाद ED के डायरेक्टर राहुल नवीन कोलकाता पहुंच रहे हैं. राहुल नवीन कोलकाता में ईडी अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
  • डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ई-गवर्नेंस’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आज से गुवाहाटी में शुरू होगा.
  • सीट शेयरिंग को लेकर महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *