बीजिंग। चीन (China) के वुहान (Wuhan) में एक साल के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी आबादी का कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) करने का फैसला किया है। वुहान ही चीन का वो शहर है, जहां पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) फैला था, और अब तकरीबन एक साल बाद वुहान में कोरोना का एक स्थानीय मामला सामने आया है।
वुहान में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जल्द ही सभी लोगों का न्यूक्लियक एसिड टेस्ट करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें कि चीनी शहर वुहान की आबादी 1 करोड़ से ज्यादा (11 मिलियन) की है। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति दुनिया में फैले कोरोना के लिए चीन को ही जिम्मेदार ठहराया था। यही नहीं उन्होंने इसे चीनी वायरस भी कहा था।