पूरे जिले के बच्चों के साथ बाल खेल महोत्सव संपन्न

मालदा। पबना पाड़ा मैदान में रविवार को मालदा के साहापुर क्षेत्र के बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। ध्वजारोहण खेल का शुभारंभ तपन कुमार दास ने किया। इसके अलावा इन बच्चों के खेल उत्सव में स्कूल इंस्पेक्टर भरत घोष मौजूद रहे। इस खेल में कुल 375 बाल एथलीटों ने भाग लिया, जो कि साहपुर क्षेत्र में कुल 20 प्राथमिक विद्यालयों, निम्न प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों, शिशु शिक्षा केंद्रों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ आयोजित किया गया। यह बच्चों का खेल चक्र ऊंचाई-आधारित विभाजन से लेकर कक्षा व आयु-वर्ग विभाजन में बदल गया है।

छात्रों के लिए अलग-अलग तीन समूहों में कुल 34 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस वर्ष प्रतियोगिता में कई नए खेल शुरू किए गए हैं, जिनमें योगा और फुटबॉल फेंकना शामिल है। इसके अलावा, बच्चों की तीन श्रेणियों में 75, 100, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, आलू दौड़, जिम्नास्टिक योगा और फुटबॉल थ्रो सहित कुल 34 स्पर्धाएं पूरी की गईं। इस खेल में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति देखने लायक रही।

खेल समिति के सचिव कौशिक सरकार ने कहा, “साहापुर क्षेत्र का बाल खेल महोत्सव रविवार को पूरे जिले के बच्चों के साथ संपन्न हो रहा है। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने इस खेल में भाग लिया। सभी शिक्षकों ने छात्रों के साथ इस खेल को लेकर महोत्सव का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि इसी मैदान में 31 जनवरी को मालदा सार्किल खेल एवं 7/8 फरवरी को गजोल के हातिमारी प्राथमिक विद्यालय में जिला बाल खेल प्रतियोगिता का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 16 =