Img 20231030 Wa0006

चतुर्वेदी समाज का दो दिवसीय महाकुम्भ सम्पन्न, मुख्य आकर्षण बना जलयोग

इटावा। श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के भदावर क्षेत्र दर्शन का दो दिवसीय आयोजन किया गया। दिनांक 28 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश में शिव की धरा बटेश्वर से इसका शुभारम्भ होकर इटावा में यात्रा का समापन किया गया। उक्त अवसर पर माथुर चतुर्वेदी समाज के कई गांवों का भ्रमण किया गया जिनमे बटेश्वर, पिनाहट, होलीपुरा, तालगांव, पुरा कन्हेरा, मई, चन्द्रपुर, कमतरी, जसवन्त नगर, इटावा सहित कई ग्रामीण हवेलियों के दर्शन का लाभ देश के विभिन्न राज्यों से आये, सैकड़ों चतुर्वेदियों ने उठाया तथा हर गांव में 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

विभिन्न गांवों में अलग-अलग तरीके से महापरिषद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तृतीय बैठक भी सम्पन्न हुई तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समाज सुधार की दिशा में चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के दूसरे दिन बटेश्वर धाम यमुना जी में जलयोगी हरेश चतुर्वेदी ने दो घण्टे तक जल योग दिखा कर न सिर्फ समाज वरण देश को भी गौरवान्वित किया।

श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी की अगुवाई में तथा दिल्ली से हीरा लाल पांडेय तथा लोनी से अशोक चतुर्वेदी के सहसंयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री प्रणव चतुर्वेदी, पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यकान्त चतुर्वेदी “मोहन”, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुजीत, मध्यप्रदेश अध्यक्ष व्यास, भदावर जिला अध्यक्ष हिमांशू , झारखंड से उमेश चतुर्वेदी, महाराष्ट्र से संरक्षक सीए बी.एम. चतुर्वेदी, सी.पी. चतुर्वेदी, डॉ. शुवि चतुर्वेदी, सुनील, माधवी चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम के साक्ष्य बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 1 =