कोलकाता। गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ पूजा के उपलक्ष्य मे बिचाली घाट पर सेवा शिविर लगाया गया। मौके पर हमारी बात घाट पर उपस्तिथ समिति द्वारा नियुक्त आज के कार्यकम के कार्यक्रम प्रभारी श्री मंगल गौर जी से हुई जिनके नेतृत्व मे पुरा कार्यकम हुआ उन्होने हमे बताया की बिचाली घाट पर प्रतिवर्ष कैम्प लगाया जाता है।
पुजनर्थीयो की सुविधा हेतू घाट की साफ-सफाई से लेकर लाईटिंग की व्यवस्था एवं सबसे बड़ी चुनौती हमे भीड़ को नियन्त्रण करने मे होती है,जिसे समिति के वोलुंटरो द्वारा भीड़ को नियन्त्रण किया जाता है,उन्होने हमे बताया की समिति ने जो दायित्व दिया है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे और यह सब समिति के सभी सदस्यो की सहयोग से ही सम्भव है।
मौके पर घाट पर उपस्तिथ रहे महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन जी,सत्यनारायण साव जी,जमुना प्रसाद स्वर्णकार जी,अनिल वर्मा,राकेश वर्मा,सरुप चंद साव,राजा वर्मा, धरमवीर भारती,सन्तोष शाह,संभु शाह,अशोक साव,कार्तिक साव,पंडित श्री मनबोध मिश्रा राजेश सिंह,गंगा साव,संगीता दास,शत्रुघन् सिंह,अभिषेक सिंह,बिट्टू साव,मनीष बर्मन,इलू वर्मा,राकेट गुप्ता,अक्षय वर्मा एवं अन्य सभी समिति के सदस्यो ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।