मालदा। केंद्रीय मंत्री ने पहले इंगलिश बाजार के केस्टपुर स्थित बीएसएफ कैंप और फिर कालियाचक के गोलपगंज में आम लोगों से रूबरू हुए। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को करीब पाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। मंत्री ने कहा कि किसी को पैसा मत दिजीए। केंद्र सरकार का कोई भी व्यक्ति घर उपलब्ध कराने के लिए पैसा नहीं लेता है। आवास योजना से नाम हटाना भी केंद्र सरकार का काम नहीं है। केंद्र सरकार ने ऐसा किसी का नाम जोड़ने या बाहर करने के लिए नहीं किया है। ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं।
गोलपगंज बीएसएफ कैंप में खड़े होकर केंद्र मंत्री ने आम लोगों की शिकायतें सुनी व जबाव में वादा किया कि केंद्र सरकार मामले की जांच करेंगी। बीएसएफ कैंप में आम लोगों के साथ बैठक को लेकर तृणमूल ने जहां राजनीति करने का आरोप लगाया है। इसपर इंग्लिश बाजार भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। आम लोग मंत्री को सूचना देने आ रहे हैं।
करीब 11 लाख रुपये के चोरी के 69 मोबाइल फोन बरामद
मालदा। बीएसएफ ने तस्करों का पीछा कर जानीमानी कंपनियों के चोरी हुए 69 मोबाइल फोन बरामद किए। जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। सीमा पार तस्करी करने से पहले चोरी किए गए मोबाइलों को बीएसएफ ने पकड़ा था। हालांकि, आरोप है कि बीएसएफ जवानों की कार्रवाई के दौरान तस्कर भाग निकले। घटना बुधवार देर रात भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के कालियाचक थाने की चौकी नाओदा में हुई।
ज्ञात हुआ है कि संबंधित क्षेत्र की 70वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों के प्रयास से इतनी बड़ी मात्रा में चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बरामद मोबाइलों की मौजूदा बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपये है। संबंधित क्षेत्र के बीएसएफ अधिकारियों ने गुरुवार को बरामद मोबाइल फोन कस्टम को सौंप दिए हैं।