सीबीआई ने एसएसकेएम अस्पताल से मांगी अनुब्रत मंडल की हेल्थ रिपोर्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की सेहत से संबंधित रिपोर्ट एसएसकेएम अस्पताल से मांगी है। दरअसल CBI की ओर से पूछताछ के लिये तलब किये गये अनुब्रत मंडल निजाम पैलेस स्थित CBI दफ्तर जाने के बजाय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। गुरुवार को भी CBI अधिकारियों की एक टीम ने अस्पताल में जाकर उनकी सेहत की खबर ली थी। अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल को एक पत्र लिखा है, जिसमें अस्पताल प्रबंधन से लिखित में अनुब्रत की सेहत के बारे में जानकारी मांगी गई है।

CBI ने पूछा है कि अनुब्रत को क्या हुआ है और उनका किस तरह से इलाज चल रहा है। एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक पीयूष रॉय ने बताया है कि तृणमूल नेता चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनके ब्लड प्रेशर से लेकर शरीर के अन्य मापदंडों पर नजर रखी जा रही है। CBI ने रिपोर्ट मांगी है तो भेजी जाएगी। उल्लेखनीय है कि  मंडल ने CBI को पत्र लिखकर कहा था कि अगर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी चाहें तो अस्पताल में आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − fifteen =