कोलकाता : सीबीआई ने टावर ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े चिटफंड घोटाले में शुक्रवार को मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर के घर में छापामारी की। सीबीआइ की तकरीबन 10 सदस्यीय टीम शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जादूगर के दक्षिण कोलकाता के मुकुंदपुर इलाके मे स्थित घर पर पहुंची। पीसी सरकार जूनियर व उनकी पुत्री उस वक्त घर में ही मौजूद थे। दोनों की मौजूदगी में वहां तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद दोनों से पूछताछ भी की गई। सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घोटाले को लेकर शुक्रवार को चार जगहों पर छापामारी की गई, जिनमें पीसी सरकार जूनियर का घर भी शामिल था। सूत्रों ने बताया कि पीसी सरकार जूनियर टावर गु्रप ऑफ कंपनीज के ब्रांड एंबेस्डर थे और इससे आर्थिक तौर पर काफी लाभान्वित हुए हैं। उनके बैंक खातों में टावर ग्रुप से काफी रुपये जमा हुए हैं।
सीबीआइ की टीम ने जादूगर से पूछा कि ब्रांड एंबेस्डर को लेकर उनका टावर ग्रुप से किस तरह का करार हुआ था और इस बाबत उन्हें कितनी धनराशि दी गई थी। चेक के अलावा नकदी के रूप में कोई धनराशि दी गई थी या नहीं, इस बारे में भी पूछताछ की गई।गौरतलब है कि सीबीआइ ने 2014 में इस चिटफंड घोटाले की जांच शुरू की थी। टावर ग्रुप के कई कार्यालयों में छापामारी से बरामद हुए दस्तावेजों से पीसी सरकार जूनियर का नाम सामने आया था। गौरतलब है कि विभिन्न चिटफंड घोटालों में तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री, नेताओं व सांसदों के नाम सामने आ चुके हैं। चूंकि पीसी सरकार जूनियर भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल के हाथ भी भाजपा के खिलाफ एक मुद्दा लग गया है।