आरपीएफ ने 8.7 किलोग्राम चांदी के साथ एक शख्स को दबोचा

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा स्टेशन पर एक शख्स  को गैरकानूनी रूप से लाई गई 8.7 किलोग्राम चांदी के जेवर के साथ गिरफ़तार किया है। जब्त चांदी को जनशताब्दी एक्सप्रेस से पटना से कोलकाता के लिए लाया जार रहाथा। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हावडा मुख्यांलय के एएससी (आरपीएफ) के निर्देशन में सीआइबी प्रभारी सतेंद्र सिंह, एएसआइ मनीष कुमार, कांस्टेबल सुप्रियो जैश तथा नार्थ पोस्ट कमांडर एमडी भुटिया, एसआइ कौशल कुमार, कांस्टेबल अभिजीत बाग, कांस्टेबल डी शाहा की टीम ने शुक्रवार दोपहर ओल्ड काम्लेक्सा में जांच अभियान छेड दिया। इसी बीच पहुंची 02024 जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतर कर एक व्यक्ति मुख्य द्वार की ओर जाने लगा।

आरपीएफ को संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो वह सकपका गया। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर चांदी के आभूषण बरामद हुए जिसका वजन करीब 8.7 किलोग्राम बताया गया। यात्री द्वारा चांदी के कागजात नहीं दिखाए जाने एवं संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर चांदी को जब्त कर उक्त शख्स को गिरफतार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुबोध कुमार (46) पुत्र अक्षय लाल प्रसाद निवासी पटना जिले के खाजेकला थाना अंतर्गत रुस्तम पीर की गली बताया। आरपीएफ के अनुसार जब्त  की गई चांदी को आरोपित ट्रेन के जरिए पटना से लाया था जिसे कोलकाता के बडा बाजार में पहुंचाया जाना था। इससे पहले की आरोपित अपने मकसद में कामयाब हो पाता आरपीएफ के हत्थे चढ गया। जप्त चांदी की कीमत करीब ₹600000 आंकी की गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *