Brave women celebrated Holi Milan Utsav with songs and music

वीरांगनाओं ने गीत-संगीत के साथ मनाया होली मिलन उत्सव

  • भोजपुरी फिल्मस्टार पवन सिंह ने दीं वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुभकामनाएं

Kolkata Hindi News, कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल की ओर से होली मिलन उत्सव का आयोजन लिलुआ में किया गया। इस अवसर पर वीरांगना की प्रदेश अध्यक्ष तथा विख्यात गायिका-अभिनेत्री प्रतिभा सिंह ने होली की परम्परा का उल्लेख करते बुराई पर अच्छाई की जीत, वसंत व उल्लास की अभिव्यक्ति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि जीवन के रंगों को कभी फीका न पड़ने दें।

समारोह में कुमार सुरजीत, राकेश पाण्डेय, बेबी काजल, मसूरी लाल ने होली पर केन्द्रित गीतों का गायन कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भोजपुरी के मशहूर गायक व अभिनेता पवन सिंह ने वीडियो काफ्रेंसिंग से वीरांगनाओं को होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में वीरांगना की प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, संगठन सचिव ममता सिंह, सचिव किरण सिंह, पूनम सिंह, कोलकाता इकाई की संरक्षक गिरिजा दारोगा सिंह, गिरिजा दुर्गादत्त सिंह, अध्यक्ष मीनू सिंह, महासचिव इंदु संजय सिंह, कोषाध्यक्ष संचिता सिंह,

उपाध्यक्ष ललिता सिंह, पदाधिकारी मीरा सिंह, प्रेमशीला सिंह, सरोज सिंह, विद्या सिंह, सुमन सिंह, रीना सिंह, पूनम सिंह, लाजवंती सिंह, सोदपुर इकाई की अध्यक्ष सुनिता सिंह, पदाधिकारी जयश्री सिंह, मंजू सिंह, बबिता सिंह, पूजा सिंह, बालीगंज की अध्यक्ष सुमन सिंह, महासचिव रीता सिंह,

श्यामनगर-आतपुर की सदस्या गुड़िया सिंह व बबिता सिंह, लिलुआ की सदस्या लीला सिंह, नीतू सिंह व सुमन सिंह उपस्थिति थीं। वीरांगना नारी शक्ति की सदस्याओं में पूनम राय, शकुंतला साव, अनिता साव, बबिता,  मीनाक्षी तिवारी, बेबी श्री उपस्थित थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *