काली दास पाण्डेय, मुंबई । केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट द्वारा मुम्बई के हॉलिडे इन होटल में आयोजित एडिक्शन फैशन रनवे और ड्रीम्ज अचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच को ड्रीम्ज अचीवर्स अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। कविता किशोर और रेयांश शर्मा द्वारा आयोजित इस फंक्शन की सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट बॉलीवुड की मशहूर ऎक्ट्रेस कायनात अरोड़ा और प्रोड्यूसर व सोशल एक्टिविस्ट इरम फरीदी उपस्थित रहीं।

धड़क कामगार यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी अभिजीत राणे भी इसके ऑनरेबेल चीफ गेस्ट थे। ड्रीम्ज अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होकर अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच बेहद प्रसन्न और उत्साहित हैं। विदित हो कि एक्ट्रेस अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच की चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘3 शयाने’ रिलीज़ के बाद दर्शकों द्वारा पसन्द की गई है।

अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच एक मॉडल हैं और ‘3 शयाने’ इनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म के लीड हीरो देव शर्मा के अपोजिट लीड हीरोइन के रूप में वह बड़े पर्दे पर नजर आईं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच मिस हिमाचल, मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड, मिस हिमाचल इंटरनेशनल जैसे कई प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी है और साथ ही कई म्यूजिक विडियो भी कर चुकी हैं।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here