पीएम मोदी के जन्मसप्ताह पर भगवानपुर व पटाशपुर में रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : “रक्तदान महत् दान, रक्तदान जीवन दान” अभियान के तहत शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मुगबेड़िया सुशीला मोड़, भगवानपुर-द्वितीय मंडल, कांथी निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा मोर्चा के तत्वावधान में पटाशपुर-2 मंडल के बांकीवेदी में भी भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी के जन्म सप्ताह के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मुगबेड़िया सुशीला मोड़ पर हुए भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी कांथी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरूप कुमार दास, भगवानपुर विधानसभा विधायक रवींद्रनाथ माईती, भगवानपुर-2 मंडल अध्यक्ष बुद्धदेव प्रधान, भगवानपुर-3 मंडल अध्यक्ष तपन मिर्दा, खेजुरी – 5 मंडल अध्यक्ष तपन माईती तथा पटाशपुर के बांकीवेदी में आयोजित रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अरूप कुमार दास,

IMG-20230923-WA0017राज्य युवा मोर्चा के महासचिव अमित सामंत, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संटू माइती, जिला उपाध्यक्ष प्राणतोष आचार्य, तापस माजी, जिला सचिव स्वपन दास, पटाशपुर-1 मंडल अध्यक्ष स्वपन पहाड़ी, पटाशपुर-2 मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद चक्रवर्ती सहित जिला और मंडल पदाधिकारी और पार्टी समर्थक शिविर में उपस्थित थे I अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हम वर्षपर्यंत गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह को भी हमने इसका माध्यम बनाया I इस बात की खुशी है कि हर वर्ग के लोगों ने इसमें हमारा साथ दिया I आयोजकों ने कहा कि दोनों शिविरों में 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सीमा के चलते कई स्वैच्छिक रक्तदाताओं को वापस लौट जाना पड़ा।

IMG-20230923-WA0031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =