लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट की ओर से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Kolkata Hindi News, हावड़ा। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट एवं टेंगरा शिव एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विगत रविवार को कोलकाता में एक वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा कोलकाता के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में दो ब्लड बैंक की निगरानी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इन दोनों शिविरों का उद्घाटन जिला गवर्नर कनक दुगड़ ने किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड शुगर, नेत्र परीक्षण, इसीजी, ब्लड प्रेशर, के साथ साथ जनरल फिजिशियन की व्यवस्था की गई थी। इस सेवा कार्य में 867 लोगों ने भाग लिया। जनवरी में चश्मा का वितरण किया जाएगा।

इस सेवा कार्य के सफल अयोजन में विशिष्ट अतिथि लायन अमित कुमार बोथरा भूतपूर्व ज़िला गवर्नर ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर लायन संजय बजाज, लायन प्रकाश मुन्दडा की उपस्थिति सराहनीय रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =