भावना वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित !!

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था “नवीन भावना वेलफेयर ट्रस्ट ” की ओर से शनिवार को असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिससे मौसम की मार झेलने में उन्हें सहूलियत हो और किसी की तबियत न बिगड़े। शहर के विभिन्न भागों में घूम कर करीब 80 लोगों को कंबल दिया गया। इस अवसर पर सुबीर रायचौधरी , अनिंदा घोषाल, अपर्णा रॉय, सौम्यश्री गांगुली, सौरव गांगुली मिठू रॉय तथा चुम्की घटक आदि उपस्थित रहे। ट्रस्ट की ओर से कल्याणमूलक कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।

क्रिसमस मिलन समारोह में दिखी एकता व सद्भावना 

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक स्थित कल्याण मंडप में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अनुग्रह मंत्रालय की ओर से आयोजित इस समारोह में खड़गपुर नगरपालिका के उप पौर प्रशासक शतदल बनर्जी, समाजसेविका लक्ष्मी तथा टी. एन . दुबे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता रही। आयोजकों में आलोक आरिक दंपति ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महिला समूह की ओर से बच्चों के बीच पुस्तकें तथा रंगीन पेंसिल आदि का वितरण किया गया . समारोह के बीच ही बी. के . पाल की ओर से मैजिक शो भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =